बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. dog steals man wallet, video viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (13:07 IST)

शातिर कुत्ते ने इस तरह चुराया शख्स का पर्स कि VIDEO हो गया VIRAL

शातिर कुत्ते ने इस तरह चुराया शख्स का पर्स कि VIDEO हो गया VIRAL - dog steals man wallet, video viral
सोशल मीडिया पर कुत्ते का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता पर्स चोरी करते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना चीन की है। वहाँ कुछ दोस्‍त पत्ते खेल रहे थे, तभी एक कुत्ता बड़े ही शातिर तरीके से चुपके से एक शख्‍स का पर्स चोरी कर भाग जाता है और वहाँ आस-पास बैठे लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगती है।

पीपुल्स डेली, चाइना के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा- ‘ए स्‍मूथ क्रिमिनकल’। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग टेबल पर बैठकर पत्ते खेल रहे हैं। अचानक एक शख्स का पर्स नीचे गिर जाता है। इससे पहले कि उसे इस बात का पता चलता, तभी एक कुत्ता वहाँ आता है और मुंह से पर्स उठा लेता है और धीरे से बिना आवाज किए बाहर चला जाता है। हालाँकि बाद में जब वह शख्स पर्स ढूंढने की कोशिश करता है तो कहीं नजर नहीं आता। इस वीडियो को 10 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- कुत्ते को जरूर ट्रेनिंग दी होगी। वहीं, एक और यूजर ने लिखा- इस वीडियो ने आज मेरा दिन बना दिया।

वायरल वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।