शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. did indian railways start the operations of all trains fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (11:58 IST)

Fact Check: क्या रेलवे ने शुरू की लॉकडाउन में बंद की गईं सभी ट्रेनें? जानिए सच

Fact Check: क्या रेलवे ने शुरू की लॉकडाउन में बंद की गईं सभी ट्रेनें? जानिए सच - did indian railways start the operations of all trains fact check
कोरोना संकट को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 22 मार्च से अधिकांश यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है। हालांकि, कुछ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि 22 मार्च से बंद सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे 6 जनवरी 2021 से शुरू कर रहा है।

क्या है वायरल-

एक खबर में दावा किया गया है कि 6 जनवरी से ट्रेनों को फिर से चलाया जा रहा है, जिन्हें 22 मार्च के बाद बंद कर दिया गया था। साथ ही, इस रिपोर्ट में कई ट्रेनों की लिस्ट भी दी गई है।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है। PIB के मुताबिक, अभी तक भारतीय रेलवे ने इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की है।



PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘एक खबर में दावा किया गया है कि भारतीय रेल ने 22 मार्च 2020 के बाद जिन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था उन्हे 6 जनवरी 2021 से दोबारा चालू किया जा रहा है। यह दावा फ़र्ज़ी है। रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।’