शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. did akhilesh yadav tweeted, will make babri masjid in the place of ram mandir if voted to power, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (12:06 IST)

Fact Check: अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, ‘अगर हमारी सरकार बनी तो राम मंदिर वाली जगह पर ही बनाएंगे बाबरी मस्जिद’? जानिए पूरा सच

uttar pradesh
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक कथित ट्वीट की फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनी, तो हम अपने मुस्लिम भाइयों से यह वादा करते हैं कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएंगे, जहां पर आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।’

देखें कुछ पोस्ट-




क्या है सच्चाई-

हमने सबसे पहले अखिलेश यादव का ट्विटर हैंडल चेक किया। लेकिन हमें वायरल हो रहे ट्वीट जैसा कोई ट्वीट नहीं मिला।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने इंटरनेट पर वायरल ट्वीट से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें अखिलेश यादव के वायरल बयान का जिक्र हो। अखिलेश यादव ने राम मंदिर के बारे में अगर ऐसा कोई बयान दिया होता तो मीडिया में इसकी खबर जरूर दी जाती।

वहीं, इसके उलट अखिलेश यादव ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जो फ़ैसले फ़ासलों को घटाते हैं, वो इंसान को बेहतर इंसान बनाते हैं।’



पड़ताल के दौरान हमें नवभारत टाइम्स की दिसंबर 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें राम मंदिर पर सवाल पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब राम मंदिर बनेगा तब पत्नी-बच्चों संग दर्शन करूंगा।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अखिलेश यादव का ट्वीट फर्जी है। ऐसा कोई ट्वीट उन्होंने नहीं किया है।