सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Dele Alli Challenge, new trend, viral challenge
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (18:13 IST)

क्या है यह #DeleAlliChallenge...जिससे शाहिद कपूर और रणबीर कपूर भी बच नहीं पाए

क्या है यह #DeleAlliChallenge...जिससे शाहिद कपूर और रणबीर कपूर भी बच नहीं पाए - Dele Alli Challenge, new trend, viral challenge
सोशल मीडिया पर ‘किकी चैलेंज’ के बाद अब ‘डेले अली चैलेंज’ ट्रेंड हो रहा है। इस चैलेंज में लोग अपनी आंखों पर एक खास अंदाज में हाथ रखकर फोटो शेयर कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल भी मैच के दौरान इस चैलेंज को लेकर चर्चा में आए थे। अब ‘डेले अली चैलेंज’ का खुमार बॉलीवुड तक पहुंच गया है। इन दिनों बॉलीवुड सितारें भी ‘डेले अली चैलेंज’ को पूरा कर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

इंग्लैंड के युवा फुटबॉलर डेले अली के नाम पर बने इस चैलेंज को अपने हाथ से करना होता है। डेले अली ग्राउंड पर खेलते हुए अपनी हाथ की अंगुलियों को मोड़ते हुए हैंड-ट्रिक करते हैं। यह दिखने में जितना आसान लगता है, इसे करना उतना ही मुश्किल है।

हाल ही में शाहिद कपूर ने ‘डेले अली चैलेंज’ को स्वीकार कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये काफी आसान है। हालांकि बाद में शाहिद ने यह भी कबूला कि उन्हें यह ट्रिक करने में पहले काफी समय लगा।



शाहिद के बाद अब एक्टर रणबीर कपूर ने भी मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के एक इवेंट में इस चैलेंज को बड़ी आसानी से पूरा कर लिया।

ये भी पढ़ें
रुपया 39 पैसे और टूटा, अब तक सबसे निचले स्तर पर