सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Dancing Thief, video viral
Written By

Web Viral: डांस करने वाले चोर का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें उसका मिथुन स्टाइल डांस

Web Viral: डांस करने वाले चोर का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें उसका मिथुन स्टाइल डांस - Dancing Thief, video viral
सोशल मीडिया पर एक चोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चोरी से पहले वह बेखौफ होकर मिथुन स्टाइल डांस करता है। इस वीडियो को देखकर लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली में नॉवेल्टी सिनेमा के पास की दुकानों में 10 जुलाई को चोरी हुई थी। अगले दिन जब दुकान मालिकों ने ऑफिस की हालत और सीसीटीवी की फुटेज देखीं तो सब दंग रह गए।



सीसीटीवी फुटेज में देखाई दे रहा है कि एक चोर गली में दाखिल होता है और सीसीटीवी को देखते ही मिथुन स्टाइल में डांस करने लगता है। उसके बाद गली में दो अन्य चोर मुंह पर रूमाल बांधे में घुसे। उसके बाद सभी उसी गली की पांच दुकानों के शटर तोड़ते हैं और सामान लेकर वहां से चंपत हो जाते हैं।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और चोरों के बारे में पता लगा रही है। हालांकि, सीसीटीवी में एक चोर का चेहरा भी बेनकाब हो गया है।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी महिला नौसैनिकों को मिली हेयर स्टाइल रखने की अनुमति