बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. cute little wrestler video goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (14:32 IST)

सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा है यह नन्हा पहलवान, आपने देखा क्या...

little wrestler
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में हरियाणा के पहलवानों ने हमेशा अपनी धाक जमाई है। हाल ही में बजरंग पूनिया और विनेश फोगट ने भी एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता। हम सबमें हमेशा ही ये जिज्ञासा रहती है कि हरियाणा के पहलवानों द्वारा ही मेडल जीतने के पीछे आखिर राज क्या है.. तो लीजिए.. अब इसका जवाब सोशल मीडिया ने दे दिया है। ‘हरियाणा वालों द्वारा मैडल जीतने का राज’ कैप्शन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटा-सा बच्चा लंगोट पहने वर्जिश करते हुए दिख रहा है। जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा, वह इस छोटे पहलवान के क्यूटनेस का दीवाना हो गया।

सुलक्षणा नाम के फेसबुक यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया था। एक मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीबन 21 हजार बार शेयर किया जा चुका है। वीडियो देखकर लगता है कि परिवार लोगों ने ही बच्चे की वीडियो बनाई है। एक शख्स बच्चे को गाइड करता सुनाई दे रहा है। यह नन्हा पहलवान पूरी मेहनत से दंड बैठक लगा रहा है, तो कभी अपनी बॉडी गर्म कर रहा है।

बड़े-बड़े पहलवानों की तरह वर्जिश करते हुए इस छोटे-से बच्चे का वीडियो देखने में कितना ही मजेदार क्यों न लगे, लेकिन एक सवाल मन में जरूर खड़ा करता है कि कहीं इससे उसकी मासूमियत और इसका बचपन तो नहीं छीन रहा है...

वायरल वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।