Vastu tips :घर हमारा वास्तु के अनुसार है परंतु यदि घर में नकारात्मकता फैलाने वाली चीजें रखी हैं तो इसका जीवन पर भी प्रभाव पड़ेगा। वास्तु के अनुसार ऐसी कई चीजें होती हैं जिनका घर के अंदर होना वास्तु दोष निर्मित करता है। उन्हीं में से 5 महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जान लें।
1. नकारात्मक तस्वीरें या मूर्ति : यदि आपके घर में ताज महल, रेगिस्तान, डूबता हुआ जहाज, महाभारत युद्ध, नटराज की मूर्ति या तस्वीर, उदास महिला की तस्वीर, न समझ में आने वाली पेंटिंग आदि नकारात्मक तस्वीर या मूर्ति है तो तुरंत हटा दें। किसी देवी या देवता के उग्र स्वरूप की मूर्ति या तस्वीर भी नहीं होना चाहिए। खंडित मूर्ति भी हटा दें। यह जीवन में नकारात्मकता फैला देगी। निराशा और हताशा से आपका सामान होता रहेगा।
2. फटे पुराने कपड़े : अगर आप भी अपने घर में फटे पुराने कपड़े या मृतकों के वस्त्र जमा करके रखें हैं तो इन्हें पहली फुरसत में बाहर करिए। यह आपको कंगाली और तंगहाली का का जीवन देते हैं। अपने मृत परिजनों के वस्त्र भी किसी को दान कर कर दें क्योंकि इससे जीवन में नकारात्मकता फैलती है और बुरा होता है।
3. बंद घड़ी और अटाला : कई घरों बंद पड़ा पुराना टीवी, बंद घड़ी, प्रेस, बल्ब आदि कई ऐसे सामान हैं जो कि अनुपयोगी होते हैं। इसे भी तुरंत बाहर कर दें। इनके अलावा धूल, मिट्टी, मकड़ी के जाले, टूटी-फूटी वस्तुएं, पुराने कॉस्मेटिक्स, खाली डिब्बे, डिब्बी, कनस्तर, पोंछे, टूटे कांच, क्रॉकरी, ढेर सारा प्लास्टिक, पोलिथीन, खराब बिस्तर तकिया, तीखे कलर की चीजें, कटी-फटी पुस्तकें, रद्दी पेपर, टूटे और आवाज करने वाले पंखें आदि को भी बारह का रास्ता दिखाइए। इससे जीवन में तरक्की रुक जाती है और असफलता का सामना करना पड़ता है।
4. पर्स या तिजोरी : पर्स फटा न हो और तिजोरी टूटी हुई न हो। यदि ऐसा है तो इसे तुरंत ही घर से बाहर करें ये घर में कंगाली लेकर आते है। पर्स या तिजोरी में धार्मिक और पवित्र वस्तुएं रखें जिनसे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जिन्हें देखकर मन प्रसन्न होता है।
5. पत्थर, नग या नगिना : कई लोग अपने घर में अनावश्यक पत्थर, नग, अंगुठी, ताबिज या अन्य इसी तरह के सामान घर में कहीं रख छोड़ते हैं। यह मालूम नहीं रहता है कि कौन-सा नग फायदा पहुंचा रहा है और कौन-सा नग नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए इस तरह के सामान को घर से बाहर निकाल दें।