वास्तु टिप्स : मुख्य द्वार पर शुभ चिह्न क्यों जरूरी?
घर को परेशानियों को दूर रखते हैं शुभ चिह्न...
शास्त्रों और वास्तु में कई शुभ चिह्न बताए गए हैं जो घर को सभी परेशानियों को दूर रखते हैं। घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे इसलिए कई प्रकार के चिह्न बनाए जाते हैं। इन्हीं चिह्नों में स्वस्तिक, ॐ, ॐ नमः शिवाय, श्रीगणेश आदि शामिल हैं।
* मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाकर शुभ-लाभ लिखने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।