सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. Valentine Day Shayari
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (12:21 IST)

वैलेंटाइन डे 2023 के लिए 5 खूबसूरत शायरियां

वैलेंटाइन डे 2023 के लिए 5 खूबसूरत शायरियां | Valentine Day Shayari
प्रस्तुति : ईशु शर्मा 
 
शायरी के ज़रिए आप अपनी बात को बहुत खूबसूरती से पेश कर सकते हैं और अगर आप अपने पार्टनर को शायरी के ज़रिए इम्प्रेस करना चाहते हैं तो हम आपके लिए उभरते हुए इंदौरी युवा शायरों द्वारा लिखी गई 5 ऐसी शायरी लाए हैं जो आपके वेलेंटाइन डे को और भी खास बनाएंगी... 
 
1. ज़िंदगी को तेरे साथ जीने का इरादा है,
हर दुआ में सिर्फ तुझे ही मांगा है।
यकीं न हो तो आ देख मेरे गांव के बरगद को
हर धागा तेरे ही नाम का बांधा है।- हर्षित मालाकार 
 
2. आज फिर उनका खिड़की से दीदार हो गया,
हाल ए दिल फिर बेकरार हो गया।- स्वर्णिका भाटी
 
3. मेरे ख्वाबों में भी अब तुम कुछ इस कदर आते हो
मानो इस वीरान शहर में ग़ज़ल तुम गाते हो
और मेरा प्यार अब इस मुकाम पर है कि
अरिजीत के गाने सुनकर भी अब तुम नज़र आते हो।- मुस्कान चौकसे 
4.  आज पहली बार मिला उससे, तो दिल बोला चलो
जब देखा उसके घुंघराले बालों को लहराते हुए तो दिल बोला
इन मैगी से बालों के लिए, क्यों न आज कुछ लिखते हैं।
जब सुनी उसकी मीठी बोली, तो दिल बोला चलो
इन गुड़ सी मीठी बातों के लिए, क्यों न आज कुछ लिखते हैं।
जब मिली उसकी निगाहों से निगाहें, तो दिल बोला चलो
इन सिंगाड़े सी काली आंखों के लिए, क्यों न आज कुछ लिखते हैं।
जब जाना उसके शरारतीपन को, तो दिल बोला चलो
इस जलेबी से स्वभाव के लिए, क्यों न आज कुछ लिखते हैं।
आज पहली बार मिला उससे, तो दिल बोला चलो
क्यों न आज कुछ लिखते हैं।- आदित्य यादव
 
5. प्यार क्या है मेरी नज़रों से
जिसके दीदार को पाते ही,
भूल जाऊं दुनिया सारी, तो वो प्यार है।
हज़ारों दुखों से गुज़र कर भी,
उसकी एक मुस्कान पर वारी जाऊं, तो वो प्यार है। 
उसकी गलती होने पर उसे समझाऊं,
न माने तो आंख भी दिखाऊं, तो वो प्यार है।
और इस खुदा की रहमत को हर इंसान के साथ निभाऊं,
तो मेरा जीवन साकार है, मुझे उसकी बनाई हर कृति से प्यार है।- जतिन लालवानी