शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath wishes CBSE students
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (12:59 IST)

CBSE बोर्ड exams शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी छात्रों को शुभकामनाएं, मिला यह जवाब

CBSE बोर्ड exams शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी छात्रों को शुभकामनाएं, मिला यह जवाब - Yogi Adityanath wishes CBSE students
लखनऊ। CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हुई। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से कहा कि वे बिना किसी तनाव के एकाग्र होकर व मन लगाकर परीक्षा दें।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्यारे विद्यार्थियों, युवा साथियों आज से आप सभी की CBSE बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। बिना किसी तनाव या दबाव को महसूस किए एकाग्र होकर एवं मन लगाकर परीक्षा दीजिए। मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है और इसका परिणाम सदैव सुखद होता है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'
इस पर योगी को जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने कहा कि प्यारे विद्यार्थियों, पास हो जाओगे तो योगीजी आउटसोर्स की नौकरी देंगे और एक महीने बाद निकाल लेंगे, धन्यवाद।
 
एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर कहा कि परीक्षा के आशीर्वाद से विद्यार्थियों का काम नहीं चल सकता, आप उन्हें नौकरी उपलब्ध कराएं, यही बेहतर आशीर्वाद होगा।
ये भी पढ़ें
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बाद अब शाह फैसल पर लगा PSA