सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बसंत पंचमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (10:00 IST)

बसंत पंचमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

Yogi Adityanath | बसंत पंचमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी पर प्रयागराज के संगम में भोर से श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा और उन्हीं के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संगम में डुबकी लगाई। फिर पूर्ण विधि-विधान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन के साथ आरती भी की।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के प्रमुख स्नान के बाद सभी को प्रयागराज की पवित्र भूमि पर पावन त्रिवेणी की गोद में बसंत पंचमी के अवसर पर आज गुरुवार को मां सरस्वती से विद्या, विवेक एवं विद्वता की मनोकामना के साथ 'आस्था के स्नान' के लिए पधारे सभी साधु-संतों, साधकों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें
शरजील इमाम ने कबूला गुनाह, बोला- जोश में दिया था असम को देश से अलग करने वाला बयान, किए कई खुलासे