शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. दिल्ली में आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी को मिला दूसरा स्थान
Last Updated : बुधवार, 29 जनवरी 2020 (11:16 IST)

दिल्ली में आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी को मिला दूसरा स्थान

Delhi Republic Day Parade
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश की झांकी को उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन को राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।

सरकार की ओर से सोमवार को नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से यह पुरस्कार सूचना निदेशक शिशिर ने ग्रहण किया। पुरस्कार के रूप में मिली ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र को आज देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी और उनके साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व सूचना निदेशक शिशिर द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश काफी समृद्ध है। सरकार प्रदेश में पर्यटन आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में उत्तर प्रदेश की झांकी को प्राप्त पुरस्कार से राज्य के सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिली है।
ये भी पढ़ें
जेडीयू को अलविदा कर नई राह पर निकलने को तैयार प्रशांत किशोर!