सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जनवरी 2021 (12:03 IST)

पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल

Mountains
महोबा (यूपी)। जिले के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में शुक्रवार की शाम एक पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से उसमें दब गए 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम पहरा गांव के डिगरा पहाड़ की पत्थर खदान में काम कर रहे 2 सगे मजदूर भाइयों के ऊपर भारी पत्थर गिर गया जिसके नीचे दबने से चुन्नीलाल (24) की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बड़ा भाई मातादीन (40) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पांडेय ने बताया कि कई मजदूर पहाड़ में विस्फोट के लिए मशीन से छेद (होल) कर रहे थे, तभी पहाड़ के ऊपरी हिस्से में चल रही जेसीबी मशीन की ठोकर से एक भारी पत्थर सरककर दोनों भाइयों के ऊपर गिर गया और वे दब गए थे।
पांडेय के अनुसार यह खदान एक पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के नाम आवंटित है। मृत मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का इलाज चल रहा है। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IRCTC 31 जनवरी से दक्षिण भारत के लिए चलाएगी आस्था सर्किट विशेष ट्रेन