शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. purvanchal,
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जून 2021 (08:58 IST)

UP के पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, इन इलाकों में बारिश के आसार

UP के पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, इन इलाकों में बारिश के आसार | purvanchal,
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल से लेकर लखनऊ तक कई जिलों में हुई हल्की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक लगभग 15 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। यहां लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।

 
इन जिलों में बारिश की संभावना : लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, जौनपुर और सोनभद्र जिलों में आज बुधवार को बारिश की संभावना है। 
 
यूपी के कई शहरों में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। मौसम में आए बदलाव से लोगों को आज गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
मेहुल चोकसी की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 जून तक टली