गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. uttar pradesh budget 2020 21 highlights
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (12:20 IST)

UP का Budget : योगी तलाकशुदा महिलाओं को देंगे 500, अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़

UP का Budget : योगी तलाकशुदा महिलाओं को देंगे 500, अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ - uttar pradesh budget 2020 21 highlights
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा बजट पेश किया। सबसे ज्यादा ध्यान धार्मिक स्थलों का रखा गया। सरकार ने तलाकशुदा महिलाओं के लिए 500 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की, वहीं अयोध्या में हवाई अड्‍डे के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा की। 
 
योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख रुपए का बजट पेश किया है। पिछले बजट के मुकाबले यह बजट 33 हजार 159 करोड़ रुपए ज्यादा है। बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की गई हैं।
 
यूपी सरकार के बजट में 2000 करोड़ रुपए जेवर एयरपोर्ट के लिए आवंटित किए गए हैं, वहीं कानपुर-गोरखपुर-आगरा मेट्रो के लिए 200 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं। हालांकि सरकार फोकस धार्मिक स्थलों पर ज्यादा रहा है।
 
अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है। अयोध्या में ही तुलसी स्मारक के लिए 10 करोड़ दिए जाएंगे।
 
वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ दिए गए हैं, पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
GO AIR के विमान में उड़ान भरते समय लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री