मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP suspactious bag found in Sultanpur
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जुलाई 2021 (12:04 IST)

बकरीद पर रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप

बकरीद पर रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप - UP suspactious bag found in Sultanpur
मुख्य बिंदु
  • उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रेलवे स्टेशन पर मिला संदिग्ध बैग
  • बैग के अन्दर एक बैटरी और तार के साथ एक पासबुक पाई गई
  • पुलिस ने रेलवे परिसर को खाली कराया 
  • ड्यूटी से 3 साल से लापता निलंबित सिपाही का है बैग
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बकरीद के दिन रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर में बुधवार सुबह एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध बैग मिलने के बाद पुलिस ने रेलवे परिसर को खाली कराया और फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच की।
 
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच में बैग के अन्दर एक बैटरी और तार के साथ एक पासबुक पाई गई है। पासबुक से यह पता चला कि यह बैग कानपुर जिले के पनकी निवासी एक निलंबित सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है, जो तीन साल से बिना बताए ड्यूटी से लापता है।
 
उन्होंने बताया कि निलंबित सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह से पूछताछ करने पर उसने बैग में बैटरी और तार होने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि यह सिपाही नशे का आदी है और इसे यह भी नहीं पता कि उसका बैग कहाँ छूट गया और बैग में बैटरी कैसे आयी। इस मामले की जांच की जा रही है।
 
एसपी ने बताया कि तीन साल से बिना बताए ड्यूटी से गायब होने के कारण सिंह निलंबित है और उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA, DR बढ़ाने संबंधी आदेश जारी