रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Munavwar Rana
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जुलाई 2021 (18:03 IST)

मुनव्वर राणा पर योगी के मंत्री का विवादित बयान, बोले- भारतीयों के खिलाफ खड़े होने वाले एनकाउंटर में मारे जाएंगे

MunavwarRana
बलिया। शायर मुनव्वर राणा को लेकर यूपी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि जो भी भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे, वे एनकाउंटर में मारे जाएंगे।

 
उत्तरप्रदेश सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया में मीडिया से बात करते हुए राणा को लेकर विवादित बयान देकर कहा कि राणा उन लोगों में से हैं, जो 1947 के बंटवारे के बाद भारत में रुक गए थे और भारत को अंदर से तोड़ने की साजिश रचने वालों में शामिल रहे तथा ऐसे में जो भी लोग भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे, वे एनकाउंटर में मारे जाएंगे।

 
बात दरअसल यह है कि हाल ही में मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने एक बयान देकर कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे राज्य छोड़ देंगे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि वे यह भी मान लेंगे कि अब यूपी मुसलमानों के लिए रहने लायक नहीं है। राणा ने यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री पर भी सवाल खड़े किए थे और कहा था कि ऐसी पार्टियां ध्रुवीकरण के मसले को बल देकर चुनाव लड़ना चाहती हैं।