मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Flood in China
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जुलाई 2021 (22:13 IST)

Video : चीन में भीषण बारिश और बाढ़ से हाहाकार, पानी में बहे वाहन, स्कूलों में फंसे बच्चे

outcry from the flood
बीजिंग। चीन की एक प्रांतीय राजधानी में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। भीषण बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। लोग सबवे स्टेशनों तथा स्कूलों में फंस गए, कई वाहन बह गए और कई लोगों को रातभर कार्यालयों में ही रुकना पड़ा।

तस्वीरों से बाढ़ की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने 'हेनान मौसम एजेंसी' के हवाले से बताया कि हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझोऊ में मंगलवार शाम 4 से 5 बजे के बीच हुई बारिश के दौरान करीब 20 सेंटीमीटर तक पानी भर गया।
 
भारी बारिश के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो गई और 'सबवे स्टेशन' तथा कई गाड़ियां डूब गईं। सामने आई एक वीडियो में शहर पानी से भरा हुआ नजर आ रहा है और वाहन उसमें तैरते दिख रहे हैं।

'शिन्हुआ' ने बताया कि बाढ़ संबंधी हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)