शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP cime news
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (23:03 IST)

वाह री यूपी पुलिस, पेशी पर आया आरोपी होटल में मना रहा था रंगरेलियां

वाह री यूपी पुलिस, पेशी पर आया आरोपी होटल में मना रहा था रंगरेलियां - UP cime news
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। हरदोई जेल से पेशी के लिए देवरिया की एक अदालत में लाया गया हत्या का आरोपी पुलिस छापेमारी के दौरान अपनी महिला मित्र के साथ होटल के एक कमरे से बरामद हुआ।
 
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हत्या के आरोपी कामेश्वर सिंह को हरदोई जेल से सुनवाई के लिए देवरिया की एक अदालत में लाया गया था। लेकिन सोमवार को पुलिस छापेमारी के दौरान वह स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे से अपनी महिला मित्र के साथ बरामद हुआ।
 
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान सिंह को पेशी के लिए लाने वाले तीनों पुलिसकर्मी बगल के कमरे में खाना खाते हुए मिले। उन्होंने बताया कि आरोपी और पुलिसकर्मियों को हरदोई वापस भेज दिया गया है। इस संबंध में हरदोई पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है। 
 
कामेश्वर सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह देवरिया जिले के गौरीबाजार के पथराहट गांव का रहने वाला है। उस पर 2010 में अपने ही गांव के रमेश सिंह की हत्या करने का आरोप है। उसे यहां देवरिया के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में लाया गया था।