शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP board 10th results
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जून 2022 (15:17 IST)

यूपी बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी - UP board 10th results
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल छात्राओं का प्रदर्शन, छात्रों के मुकाबले कहीं बेहतर रहा है। टॉप 10 में 7 लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है, वहीं छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 प्रतिशत, जबकि छात्रों का 85.25 प्रतिशत रहा।
 
यहां यूपी बोर्ड के सभागार में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 11,69,488 छात्र और 10,53,257 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
 
उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहें, जबकि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने 97.50 प्रतिशत के साथ दूसरे और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
 
कन्नौज के अनिकेत शर्मा 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, कानपुर नगर की पलक अवस्थी 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें, प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 अंकों के साथ छठे, सीतापुर की एकता वर्मा 97 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें, राय बरेली के अथर्व श्रीवास्तव 97 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें, कानपुर नगर की नैंनी वर्मा नौवें और वहीं की प्रांशी द्विवेदी दसवें स्थान पर रहीं।
ये भी पढ़ें
अग्निपथ योजना पर बवाल, क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ?