UPMSP UP Board Result 2023: यूपी 10वी, 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज
UPMSP UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज (मंगलवार 25 अप्रैल) को दोपहर 1.30 बजे के लगभग घोषित होने जा रहा है। परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किए जाएंगे।
यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर देख सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी। परिणाम के साथ ही टॉपर विद्यार्थियों की सूची समेत अन्य जानकारियां भी साझा की जाएंगी।
इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। 10वीं की परीक्षा में 31 लाख 16 हजार 487 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
पिछले साल यानी 2021-22 में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट (12वीं बोर्ड) परीक्षा में 95.40 फीसदी अंक हासिल फतेहपुर की दिव्यांशी मेरिट लिस्ट में टॉप पर रही थीं, जबकि बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे। (फाइल फोटो)