सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Threat to kill Mulayam's daughter-in-law Aparna Yadav in UP
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जून 2022 (19:13 IST)

मुलायम की बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप

मुलायम की बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप - Threat to kill Mulayam's daughter-in-law Aparna Yadav in UP
लखनऊ। भाजपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को अपर्णा यादव को व्हाट्‍सएप पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी की खबर के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। कॉल करने वाले ने उन्हें 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी है।
 
जानकारी के मुताबिक अपर्णा को यह धमकी व्हाट्‍सएप कॉल पर मिली है। कॉल करने वाले ने उन्हें 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि भाजपा नेता को व्हाट्सएप पर जिस नंबर से कॉल आई थी, वह अज्ञात थी। फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि कॉल कहां से आया था। 
 
इस बीच, राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में अपर्णा को मिली धमकी को लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। दूसरी ओर, पुलिस फोन पर आए नंबर और फोन करने वाले की तलाश में जुट गई है। हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है।
ये भी पढ़ें
Weather update : UP में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, क्या बोला मौसम विभाग?