गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पिता के खर्राटे नहीं कर पाया बर्दाश्त तो कलयुगी बेटे ने उतार दिया मौत के घाट...
Written By Author अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (10:14 IST)

पिता के खर्राटे नहीं कर पाया बर्दाश्त तो कलयुगी बेटे ने उतार दिया मौत के घाट...

Pilibhit | पिता के खर्राटे नहीं कर पाया बर्दाश्त तो कलयुगी बेटे ने उतार दिया मौत के घाट...
पीलीभीत। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में पिता के खर्राटे को लेकर एक कलयुगी बेटे ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया और फिर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता के शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में थाना सेरामऊ उत्तरी के अंतर्गत पड़ने वाले सौधा गांव में 65 साल के रामस्वरूप अपनी पत्नी और 2 बेटों नवीन और मुकेश के साथ रहते थे। घटना के वक्त छोटा बेटा मुकेश अपनी मां के साथ रिश्तेदारी में गया था। घटना की रात बड़ा बेटा नवीन अपने पिता के साथ घर पर था।

परिजनों ने बताया कि रामस्वरूप को खर्राटे लेने की आदत थी जिसको लेकर आए दिन पिता-पुत्र में कहासुनी हो जाती थी। मंगलवार की देर रात रामस्वरूप के खर्राटों को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे नवीन ने अपने पिता रामस्वरूप को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटा, जब तक कि पिता रामस्‍वरूप बेसुध होकर जमीन पर गिर नहीं गया। पिता रामस्‍वरूप के जमीन पर गिरते ही नवीन मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर घर पहुंचे छोटा बेटा मुकेश पिता रामस्वरूप को अस्पताल में इलाज के लिए ले गया, जहां पहुंचने से पहले ही पिता रामस्वरूप दम तोड़ चुके थे।
 
घटना को लेकर पीलीभीत के एसपी ने बताया कि जानकारी में आया है कि खर्राटे को लेकर बाप-बेटे में झगड़ा हुआ था। उसके बाद बेटे ने तैश में आकर पिता पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
वे 10 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जिनका योगदान किताबों में दर्ज नहीं है