बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. शिवपाल सिंह यादव बोले, भाजपा से नहीं, सपा के साथ करेंगे गठबंधन
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (22:28 IST)

शिवपाल सिंह यादव बोले, भाजपा से नहीं, सपा के साथ करेंगे गठबंधन

ShivpalSinghYadav
बलिया (यूपी)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि वे भाजपा से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी और समान विचारधारा वाले अन्य दलों के साथ ही गठबंधन करेंगे। उन्हें भाजपा से गठबंधन के लिए कई बार आमंत्रण मिला, लेकिन उन्होंने इसको स्वीकार नहीं किया तथा उनकी पार्टी का गठबंधन सपा से ही होगा तथा वे त्याग करने के लिए तैयार हैं।
 
बलिया जिले के सहतवार में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे भाजपा से हरगिज गठबंधन नहीं करेंगे तथा सपा से ही गठबंधन करेंगे। राजनीति में उनका सिद्धांत है संघर्ष के साथ त्याग। वे नई सरकार बनाने के लिए त्याग करेंगे। 
मेरा नारा भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए गैरभाजपावाद का है। सभी दल इकट्ठा होकर ही भाजपा को हटाने में कामयाब हो सकते हैं। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया और कहा कि जब उनकी सभी दलों व नेताओं से बातचीत होगी तभी वे इस बारे में कुछ कहेंगे। 
वेबसीरीज 'तांडव' को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।  उन्होंने नए कृषि कानून का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कानून बना रही है। उन्होंने सभी कानूनों को वापस लेने की मांग की।
 
उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव से गठबंधन के लिए वे तैयार हैं। सरकार बनने पर उन्‍हें मंत्री भी बनाएंगे। उनके अलावा अगर कोई जीतने लायक उनका उम्‍मीदवार होगा तो उसके लिए भी गठबंधन में सीट छोड़ेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अखिलेश का तीखा प्रहार, अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पर सरकार मचा रही है 'तांडव'