सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. murder of SP leader in Kanpur
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (08:10 IST)

कानपुर में सपा नेता की सनसनीखेज हत्या, गोली से पंचर की कार, बाहर निकला तो ले ली जान...

Kanpur
कानपुर। उत्तरप्रदेश में कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के बाद एक और दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। कानपुर के बर्रा सफारी से आए लोगों ने शुक्रवार को सरेआम एक सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
समाजवादी युवजन सभा कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके का फायदा उठाकर आरोपी कार समेत फरार हो गया।
 
बताया जा रहा है कि सफेद रंग की सफारी से आए आरोपी ने फायरिंग कर हर्ष की कार का अगला पहिया पंचर कर दिया। इसके बाद 2 फायर उसकी कार पर किए। जैसे ही वह कार से बाहर निकला उस पर गोलियां चलाई गई। हर्ष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
 
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इलाके में तनाव देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।