शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Murder of Junior engineer in Mathura
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (09:12 IST)

सनसनीखेज, मथुरा में ड्यूटी से घर लौट रहे जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

सनसनीखेज, मथुरा में ड्यूटी से घर लौट रहे जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या - Murder of Junior engineer in Mathura
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में देर रात अपने घर जा रहे बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या के पीछे बदमाशों का क्या मकसद था इसकी जानकारी अभी पुलिस को नहीं हो पाई है। जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या के बाद बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों में काफी रोष है।
 
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना जमुनापार के अंतर्गत देर रात चन्द्रावली कोल्ड के पास बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार अपनी मोटरसाइकिल से पानी गांव बिजली घर से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन्हें रोका और इसके बाद उन्हें गोली मार दी।
 
गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए लेकिन जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार को अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
विधानसभा में वास्तुदोष के चलते विधायकों की हो रही असमय मौत, नेता प्रतिपक्ष ने की अनुष्ठान कराने की मांग