मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. mukhtar death after threat escape jailer received
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (20:16 IST)

मुख्तार की मौत के बाद बांदा जेल के अधीक्षक को मिली धमकी- अब तुझे ठोकना पड़ेगा

धमकी के बाद बांदा जेल में मचा हड़कंप

मुख्तार की मौत के बाद बांदा जेल के अधीक्षक को मिली धमकी- अब तुझे ठोकना पड़ेगा - mukhtar death after threat escape jailer received
mukhtar death after threat escape jailer received  : पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के कुछ दिन बाद ही बांदा जेल अधीक्षक मंडल बांदा को उनके सीयूजी नम्बर पर अज्ञात फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले शख्स ने जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को कहा कि अब तुझे ठोकना पड़ेगा, बच सकते हो तो बचा लो अपनी जान।

इस धमकी भरी कॉल की जानकारी मिलने के बाद बांदा जेल हड़कंप मच गया, जेल कर्मचारी सहमे हुए है। जेल अधीक्षक द्वारा कोतवाली में अज्ञात फोन कॉलकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
 
 बांदा मंडल के जेल अधीक्षक वीरेश राज को रात्रि में 1.30  पर बेसिक फोन 0135-2613492 से उनके सीयूजी नम्बर 9454418281 फोन आया। इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले शख्स ने मात्र 14 में अपनी बात कहकर फोन काट दिया।
धमकी के बाद जेल अधीक्षक घबरा गए और उन्होंने मिली धमकी के बारे में अपने सीनियर अधिकारी कारागार महानिदेशक प्रयागराज को जानकारी दी।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर धमकी की शिकायत कोतवाली में दी गई, जिस पर पुलिस ने धारा 504 और 507 में रिपोर्ट दर्ज करते हुए, फोन कि रिकॉर्डिंग के साथ जांच शुरू कर दी है। 
 
गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी ने मरने से पहले अपने परिजनों से कहा था कि खाने में कुछ दिया जा रहा है। इसके बाद उसके परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लगातार माफिया मुख्तार अंसारी को करने के प्रयास के आरोप लगाया था।

26 मार्च को अचानक से जेल में मुख्तार की तबीयत बिगड़ गई, उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया। परिजनों को मुख्तार से अस्पताल में मिलने नहीं दिया गया।

मुख्तार को कुछ घंटों बाद अस्पताल से जेल वापस भेज दिया गया और दो दिन बाद उसकी हालत फिर बिगड़ गई। जेल डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मुख्तार अंसारी की मौत को उसके बेटे ने और भाई अफजाल अंसारी सामान्य मौत नहीं माना है। उनका कहना है कि मुख्तार को धीमा जहर देकर सुनियोजित तरीके से मारा गया है, यह हत्या है और उनके पास पर्याप्त सबूत हैं।
ये भी पढ़ें
Gold Rate in Dehi : दिल्ली में सोना रिकॉर्ड स्तर पर, 1070 रुपए चढ़कर 68 हजार के पार