गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. mother of 7 children absconds with her lover in shravasti
Written By
Last Updated :श्रावस्ती , शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (21:49 IST)

7 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, 23 साल पहले हुई थी शादी, सास की करतूत से बहू आहत

7 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, 23 साल पहले हुई थी शादी, सास की करतूत से बहू आहत - mother of 7 children absconds with her lover in shravasti
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 7 बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। महिला 2 छोटे बच्चों को भी अपने साथ ले गई है। महिला की 23 साल पहले शादी हुई थी। पूरा वाकया 28 नवंबर का है।

अब यह वाकया पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला के पति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। महिला के बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। सास के फरार होने पर बहु भी बहुत दु:खी हो गई है।

महिला अपने छोटे बेटे और बेटी को भी अपने साथ ले गई। पति ने अपनी शिकायत में कहा है कि पत्नी के प्रेम प्रसंग को लेकर उसने उसके घर वालों से कई बार शिकायत की थी लेकिन महिला के माइके वालों ने उसे कभी समझाया नहीं। आखिरकार वह थक-हारकर घर से दूर बहराइच जाकर मजदूरी करने लगा।