• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. loud speaker on religious places, cm yogi gets angry
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (09:11 IST)

धर्म स्थलों पर फिर लगने लगे लाउडस्पीकर, सीएम योगी नाराज

धर्म स्थलों पर फिर लगने लगे लाउडस्पीकर, सीएम योगी नाराज - loud speaker on religious places, cm yogi gets angry
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ जिलों में धर्म स्थलों पर पुन: लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। उन्‍होंने संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाने के निर्देश दिए।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जोन, रेंज व जिला स्तर के अधिकारियों के साथ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए क्रिसमस के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने और कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाने की हिदायत दी। साथ ही धर्म स्थलों पर दोबारा लगाये जा रहे लाउडस्पीकर को हटाने पर जोर दिया।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कुछ माह पूर्व सहज संवाद के माध्यम से हमने धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने का अभूतपूर्व कार्य सम्पन्न किया था। लोगों ने व्यापक जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वतः लाउडस्पीकर हटाये थे। इसकी पूरे देश में सराहना हुई थी।'
 
उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए। इसी वर्ष अप्रैल माह में राज्य सरकार ने धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की थी।
 
राज्य में मई तक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए थे। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं। योगी ने कहा था कि धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थलों के परिसर के भीतर ही सीमित होने चाहिए, किसी भी पर्व-त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए और इन आयोजनों से सामान्य नागरिकों के आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बिहार में चिमनी में ब्लास्ट होने से 5 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे