युवाओं की पहली पसंद बना कानपुर का अटल घाट (फोटो)
कानपुर। अगर आप कानपुर आए और अटल घाट नहीं गए तो फिर आपने कुछ नहीं देखा ऐसा हम नहीं कानपुर के युवा कह रहे हैं कानपुर में गंगा बैराज स्थित अटल घाट अब युवाओं की पहली पसंद बना गया है। इस घाट पर दोस्तों के साथ पार्टी करने से लेकर यहां पर घूमने फिरने वालों का दिन भर तांता लगा रहता है।
कम समय में अटल घाट पर आने वालों की संख्या बेहद ज्यादा हो गई है। कई बार तो अटल घाट के बाहर गाड़ियों को खड़ा करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कई तैयारियां की है और व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।
बताते चलें कि 14 दिसंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम में कानपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल घाट का शुभारंभ करते हुए यहीं पर नमामि गंगे की बैठक की। इसके बाद से अटल घाट आम आदमियों के लिए भी खोल दिया गया था।
अब अटल घाट पर युवाओं की भीड़ दिखाई देती है। यहां पर आने वाले युवा ज्यादातर घाट पर मौज-मस्ती के साथ साथ पिकनिक करते हुए नजर आते हैं या तो फिर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ अटल घाट भी युवा ही नजर आते हैं। यहां पर बहुत सारे परिवार भी अपने पूरे परिवार के साथ आकर मौज मस्ती कर आनंद उठाते हैं।
अटल घाट पर परिवार के साथ घूमने आए ओम अग्निहोत्री ने बताया कि यहां पर आकर बेहद अच्छा लगता है। सबसे अच्छी बात तो है गंगा का किनारा और बेहद साफ और स्वच्छ गंगा का जल यहां पर आने के बाद पढ़ाई की सारी टेंशन है या पढ़ाई का प्रेशर थोड़ा सा कम हो जाता है।
ओम अग्निहोत्री के साथ आए उनके छोटे भाई अपूर्व का कहना था कि भैया के साथ यहां आकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है हम लोगों ने खूब मौज मस्ती की। इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने अटल घाट पर इतनी बेहतर व्यवस्था की है।