मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. High alert in Varanasi regarding Friday prayers
Last Updated : शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (13:05 IST)

जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी में हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी में हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात - High alert in Varanasi regarding Friday prayers
High alert in Varanasi: ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर स्थित व्यासजी (Vyasji) के तहखाने में अदालत के आदेश के मद्देनजर पूजा पाठ शुरू होने के बाद जुमे की नमाज के अवसर पर शुक्रवार को वाराणसी जिले में हाई अलर्ट (high alert) घोषित किया गया है। इस बीच ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने अदालत के आदेश के बाद व्यासजी के तहखाने में शुरू कराए गए पूजा-पाठ के विरोध में शुक्रवार को बंद का ऐलान किया है।
 
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बंद का असर: मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बंद का असर दिखाई पड़ रहा है और दाल मंडी, नई सड़क, नदेसर, अर्दली बाजार जैसे इलाकों में दुकानें बंद हैं। कमेटी की तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया था कि लोग आज अपने इलाकों में दुकानें बंद रखें और जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें। साथ ही मुस्लिम महिलाओं को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।
 
ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ शुरू: संगठन के महासचिव अब्दुल बातिन नोमानी ने गुरुवार देर शाम जारी एक अपील में कहा है कि वाराणसी जिला जज के फैसले के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ शुरू हो गया है। इस सूरतेहाल को देखते हुए 2 फरवरी को मुसलमान अपना कारोबार और दुकान बंद रखें और जुमे की नमाज से लेकर असर की नमाज तक खास दुआएं करें।
 
पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने गुरुवार देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त बल बुलाया गया है तथा संवेदनशील इलाकों में गश्त की गई है। अधिकारियों के अनुसार अतिसंवेदनशील इलाकों में आरएएफ की और सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।
 
काशी विश्वनाथ धाम और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। विश्वनाथ मंदिर के गेट पर पुलिस बल के अलावा कमांडो की तैनाती की गई है। जगह-जगह पर पुलिस के आला अधिकारी पैदल मार्च कर रहे हैं। वाराणसी की जिला अदालत के जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने में हिन्दुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश दे दिया था।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Live : चंपई सोरेन बने झारखंड के CM, हेमंत सोरेन 5 दिन की रिमांड पर