मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. GPS in forest
Written By भाषा
Last Modified: रविवार, 1 दिसंबर 2019 (09:31 IST)

अब जंगल में GPS से नजर, नहीं चलेगी मनमानी

GPS
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के तराई में बसे पीलीभीत के टाइगर रिजर्व जंगल में अब किसी की मनमानीं नही चलेगी। नियम विरुद्ध कार्य पर रोक के लिए उतरे वन विभाग के अधिकारियों ने की जीपीएस डिवाइस योजना पर काम पूरा कर लिया है। इसके माध्यम से बड़े टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की सीधी नजर जंगल पर बनी रहेगी।
 
पर्यटकों को जंगल घुमाने वाली कोई भी जिप्सी नजर में रहेगी। योजना के तहत सभी जिप्सी अब जीपीएस डिवाइस से लैस रहेंगी। प्रत्येक पर एफडी और डीडी की नजर रहेगी। जीपीएस सिस्टम का कंट्रोल रूम डिबीजन पर बनाया गया है,साथ ही अधिकारियों ने डिवाइस को लेकर अपने अपने मोबाइल पर एक एप भी लोड किया है।
 
पिछले पयर्टन सत्र में शिकायत आई थी कि कई गाइडों ने नियमों को अनदेखा कर पर्यटकों को बाघ दिखाने का लालच देकर भ्रमित किया था। इसबार पयर्टन सत्र आरंभ होने से पहले ही चालक और गाइडों को गाइड लाइन जारी कर लापरवाही और नियम विरुद्ध काम करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। अब ये दूसरा और विश्वसनीय तरीका निकाला गया है।
 
नवीन खंडेलवाल, डीडी पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने बताया कि सभी 21 गाड़ियों को जीपीएस डिवाइस से लैस किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अधिकारियों को सूचना मिलती है कि कुछ लोग तय रूट से अलग हटकर सैलानियों को भ्रमण कराते हैं। इससे उनकी जान को खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में वन्यजीव और सैलानियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है।