गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bride absconding with lover with cash and goods
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2022 (16:36 IST)

शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन नकदी व सामान लेकर प्रेमी संग हुई फरार

शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन नकदी व सामान लेकर प्रेमी संग हुई फरार - Bride absconding with lover with cash and goods
शाहजहांपुर (यूपी)। शाहजहांपुर में शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन घर का सामान, नकदी आदि लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। कटरा थाने के प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि पलिया दरोंवक्त गांव के रिंकू की बारात कुशीनगर के पटरवा गांव में 28 मई को गई थी और शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल आ गई।
 
उन्होंने बताया कि 31 मई की रात दूल्हा-दुल्हन कमरे में सो रहे थे, इसी बीच लाइट चली गई और दूल्हा गर्मी के चलते छत पर टहलने चला गया। सोलंकी के अनुसार जब दूल्हा वापस लौटा तो कमरे से उसकी पत्नी गायब थी। उसने घर में अपनी पत्नी की तलाश की, परंतु वह नहीं मिली तथा वह नकदी के अलावा घर का सामान भी लेकर चली गई थी।
 
थाना प्रभारी ने बताया की जो शिकायती पत्र मिला है, उसमें आरोप लगाया गया है कि दुल्हन का बनारस में रहने वाले एक लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और रात में दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 2 चरणों में निकाय चुनाव, 6 और 13 जुलाई को होगी वोटिंग, 17 और 18 जुलाई को आएगा रिजल्ट