उत्तर प्रदेश में कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई बोर्ड परीक्षा, 51 लाख 92 हजार परीक्षार्थी शामिल
अवनीश कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ी निगरानी के बीच हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है परीक्षा में दो पारियों में लगभग 51.92 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए शासन की तरफ से कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं और संगठित नकल कराने वालों पर रासुका लगाने का प्रविधान भी रखा है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेंगी। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि वीडियो फुटेज के साथ-साथ आपस में हो रही बातचीत को भी आसानी के साथ कंट्रोल रूम में बैठकर सुना जा सकता है।
इसके अलावा वेबकास्टिंग के माध्यम से मानीटरिंग करने के लिए डीवीआर के साथ राउटर लगे हैं। जिला मुख्यालयों के साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है,जहां से वेबकास्टिंग के माध्यम से परीक्षा की कड़ी निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों का इंतजाम पूरा हो चुका है। हर जिले में जिला प्रशासन की ओर से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्त हुई है,जो भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकलविहीन कराएंगे।
विभाग ने 5 सचल दस्तों का गठन किया है। इसके अलावा शासन व प्रशासन के उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो गतिविधियों पर नजर रखेंगे ओर शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे।
बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे इतने छात्र और छात्राएं -
हाईस्कूल परीक्षार्थी : 27,81,654
छात्र : 15,53,198
छात्राएं : 12,28,456
इंटर के परीक्षार्थी : 24,11,035
छात्र : 13,24,200
छात्राएं : 10,86,835
कुल परीक्षा केंद्र : 8,373