गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. arrest warrent against sapna chaudhary
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (08:45 IST)

मुश्‍किल में सपना चौधरी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

मुश्‍किल में सपना चौधरी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट - arrest warrent against sapna chaudhary
लखनऊ। लखनऊ की एक अदालत ने लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक नृत्य कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
 
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है। नवंबर 2021 में भी इसी अदालत द्वारा मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसके बाद सपना चौधरी ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी।
 
सपना चौधरी को सुनवाई के लिए सोमवार को हाजिर होना था लेकिन चौधरी अदालत में हाजिर नही हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया।
 
उप निरीक्षक फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को शहर के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने आरोप लगाया था। उसने अपनी शिकायत में कहा था कि लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना था जिसकी हजारों टिकट भी बिक चुकी थी। सपना चौधरी एडवांस रकम लेने के बाद भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
बारूदी सुरंग पर आतंकी का पैर पड़ते ही धमाका, LOC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम