बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. terrorists failed in infiltration on LOC near rajori
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (09:44 IST)

बारूदी सुरंग पर आतंकी का पैर पड़ते ही धमाका, LOC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम

LOC
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक आतंकी ने बारूदी सुरंग पर पैर रखा, धमाका हो गया। सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया और 2 आतंकियों को मार गिराया।
 
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को संदिग्ध घुसपैठियों के होने का आभास हुआ। इलाके में तलाश अभियान जारी है।
 
अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की। सोमवार रात करीब 10 बजे एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया। आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया और जमकर गोलीबारी की। मंगलवार सुबह यहां तलाश अभियान शुरू किया।
 
उल्लेखनीय है कि नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे समय पर की गई है, जब सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक गाइड को रविवार को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया था। यह व्यक्ति पाकिस्तानी सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम करता था।
 
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव के निवासी तबारक हुसैन (32) को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था। उसे छह वर्ष में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें
मंत्री अजय मिश्रा ने राकेश टिकैत को क्यों कहा 'दो कौड़ी' का आदमी, वायरल हुआ वीडियो