बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Aligarh : Poisonous liquor killed 28
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 मई 2021 (07:17 IST)

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत

Aligarh
अलीगढ़। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
 
लापरवाही के आरोप में एक्साइज ऑफिसर धीरज शर्मा, एक्साइज इंस्पेक्टर राजेश यादव, इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश यादव के साथ ही 2 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 
 
अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र स्थित दो गांव परसुआ और हंडला में एक ही ठेकेदार को दो शराब के ठेके आवंटित है। परसुआ गैंस प्लांट के निकट एक देसी शराब का ठेका है, जहां से अक्सर ट्रक चालक, लेबर और ग्रामीण शराब खरीद कर पीते है। लगभग दो तीन दिन के अंदर दोनों गांव में स्थित देसी शराब के ठेकों से काफी लोगों ने शराब खरीदी और पी।
 
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब जहरीली थी, जिसके चलते परसुआ गांव के कई घरों का चिराग जहरीली शराब पीने से बुझ गया। परसुआ के निकटतम गांव में हंडला में भी जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत का मामला सामने आ रहा है।
 
डीएम चंद्र भूषण सिंह के मुताबिक दोनों गांव में शराब के ठेके एक ही व्यक्ति के थे, दोनों ठेको और शराब गोदाम को सील कर दिया गय है। शराब के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है, फिलहाल प्रथमदृष्टया जहरीली शराब मानकर कार्रवाई की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
नए IT नियम : झुका सोशल मीडिया, नहीं माना ट्विटर