कोरोना काल में सीएम योगी बोले, नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरप्रदेश में इस साल बिजली के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष बिजली के दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
हालांकि राज्य सरकार के नियंत्रण वाली बिजली वितरण कंपनियों ने नियामक आयोग के समक्ष दाखिल 2021-22 के वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव के साथ बिजली दरों का प्रस्ताव नहीं दाखिल किया है। प्रस्ताव में बिजली दरों के मौजूदा 80 स्लैब को घटाकर 53 करने का प्रस्ताव जरूर दिया है।
माना जा रहा है कि नया स्लैब लागू होने पर छोटे उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ सकता है। नियामक आयोग ने पावर कारपोरेशन को नए स्लैब में दरें प्रस्तावित करके देने को कहा है। फिलहाल पावर कारपोरेशन ने अभी आयोग को अपना जवाब नहीं भेजा है।
माना जा रहा है कि आयोग जून के पहले पखवारे में टैरिफ ऑर्डर जारी कर देगा।