यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासनिक फेरबदल में भी लगे हुए हैं। ताजा मामले में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इससे पहले भी कुछ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
जानकारी के मुताबिक मेरठ, मुरादाबाद, जौनपुर, अमरोहा, बांदा और कौशाम्बी के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, जबकि जौनपुर और अमरोहा एसपी को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी को मेरठ की कमान सौंपी गई है, पवन कुमार को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है। कुमार अभी तक पुलिस मुख्यालय से संबद्ध थे।
जौनपुर एसपी राजकरण नैयर को डीजीपी मुख्यालय में जिम्मेदारी मिलेगी, एसपी बांदा सिद्धार्थ शंकर मीणा प्रयागराज में एसपी रेलवे होंगे। 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा की सेनानायक आईपीएस पूनम को अमरोहा एसपी की जिम्मेदारी निभाएंगी। वहीं, कौशाम्बी एसपी अभिनंदन अब एसपी बांदा होंगे। राधेश्याम उनकी जगह कौशांबी की कमान संभालेंगे। एसपी अमरोहा की जिम्मेदारी निभा रहीं सुनीति को डीजीपी मुख्यालय भेजा गया है।