बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 6 dies in bulandsahar cylinder blast
Last Updated : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (18:26 IST)

बुलंदशहर में जान बचाने के लिए लगाई जा रही थी ऑक्सीजन, सिलेंडर ब्लास्ट में चली गई 6 जान

bulandsahar cylinder blast
Bulansahar news in hindi : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक मरीज का जीवन बचाने के लिए आक्सीजन सिलेंडर लगाया जा रहा था, लेकिन आक्सीजन सिलेंडर फटने से 6 लोगों की जान चली गई। इस हादसे मे 6 लोग घायल है, जिनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।
 
यह हादसा गुलावठी रोड के आशापुरी में दो मंजिला मकान में उस समय हुआ जब एक बीमार महिला को उपचार के बाद घर लाया गया, सांस की दिक्कत के चलते आक्सीजन फिट की जा रही थी, लेकिन प्रेशर के चलते वह फट गया और दो मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
 
मामला बीती रात का है, बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में रियाजुद्दीन उर्फ राजू सेटरिंग का काम कलता था। कुछ दिनों से उसकी पत्नी रुखसार की तबीयत खराब थी, अस्पताल में उपचार चल रहा था। अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेजा गया, जहां उसे देखने के लिए परिवार और रिश्तेदार आयें हुए थे।

घर पर पहुंच कर रुखसार को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई तो आक्सीजन का सिलेंडर घर पर लाया गया, सिलेंडर फिट करते समय प्रेशर से आग लगी और फट गया, क्षणभर में दो मंजिला इमारत भरभरा कर जमीदोंज हो गई।
 
रियाजुद्दीन के 4 बेटे हैं, जिसमें से तीन की शादी हो चुकी है, वह इसी घर में परिवार के साथ रहते हैं। सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में रियाजुद्दीन उनकी पत्नी रुखसार, चार बेटे शाहरुख, आस मोहम्मद, सोना, सलमान, मां को देखने आई बेटी तमन्ना मलबे में दब गए। तेज धमाके और चींख पुकार सुनकर लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े। आनन फानन में पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई।
 
bulandsahar cylinder blast
मलबे में दबे लोगों को राहत बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, पहले से तैयार खड़ी एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक 60 वर्षीय रियाजुद्दीन, 55 वर्षीय रुखसाना, 26 वर्षीय आस, 45 वर्षीय सलमान, 24 वर्षीय तमन्ना और उसकी 3 साल की बेटी हिवजा दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। गंभीर रूप से घायल शाहरुख को दिल्ली रेफर कर दिया गया है, रियाजुद्दीन के बेटे सिराज उर्फ सिराजुद्दीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है सभी का उपचार चल रहा है। रेस्क्यू लगातार जारी है डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाई गई है डॉग स्क्वायड भी मलबे के पास मौजूद है। फिलहाल कोई मलबे में नहीं दबा हुआ लेकिन एतयात्न तौर पर मलबे को हटाया जा रहा है।
 
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिये है।
Edited by : Nrapendra Gupta