• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 5 dies due to electric current in UP
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (12:48 IST)

दर्दनाक हादसा, जुलूस में करंट की चपेट में आने से 5 की मौत

दर्दनाक हादसा, जुलूस में करंट की चपेट में आने से 5 की मौत - 5 dies due to electric current in UP
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में रविवार सुबह जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य झुलस गए। बताया जा रहा है कि जुलूस के ठेले में लगी लोहे की रॉड बिजली के तार से टकरा गई थी, जिससे ठेले में करंट उतर आया और 9 लोग उसकी चपेट में आ गए।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि रविवार सुबह नानपारा कोतवाली की मैकूपुरवा ग्राम सभा के भग्गड़वा गांव में ग्रामीण अपने बच्चों के साथ बारावफात के जुलूस में हिस्सा ले रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4 बजे जुलूस में शामिल कुछ लोग करंट की चपेट में आ गए, जिससे 3 बच्चों सहित 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से झुलसे चार अन्य लोगों को बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
कामाख्या मंदिर में अमित शाह ने की शक्ति पूजा, शक्ति पीठ से जुड़ी 10 खास बातें