• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 11 senior IPS officers transferred in UP
Last Updated : शनिवार, 22 जून 2024 (11:23 IST)

UP में प्रशासनिक सर्जरी, 11 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला

UP में प्रशासनिक सर्जरी, 11 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला - 11 senior IPS officers transferred in UP
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज में नए पुलिस आयुक्तों की तैनाती करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के 11 वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरोडकर को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है जबकि एडीजी जोन लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं।
 
एडीजी जोन, बरेली प्रेम चंद मीणा को एडीजी/एमडी पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात किया गया है, वहीं प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को एडीजी, बरेली जोन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रतीक्षारत एडीजी विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है।

 
एडीजी/एमडी पुलिस आवास निगम प्रकाश डी. को उत्तरप्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे का दायित्व मिला है और अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह को इसी पद पर पीटीसी सीतापुर भेजा गया है। एडीजी विशेष सुरक्षा एल.वी. एंटनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनाती मिली है। एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल को मौजूदा पद के साथ ही एडीजी विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। एडीजी सीबीसीआईडी के. सत्यनारायण को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है जबकि एडीजी यातायात बी.डी. पाल्‍सन को एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनाती मिली है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : दिल्ली में जल संकट, आतिशी का अनशन, भाजपा का प्रदर्शन