शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 11 october live updates
Last Updated : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (11:52 IST)

live : JPNIC पर लखनऊ में सियासी बवाल, अखिलेश ने जय प्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

akhilesh yadav
live updates : जय प्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में जेपीएनआईसी सेंटर को टिन की चादरों से सिल करने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी। उन्होंने अपने घर के बाहर ही जेपी को श्रद्धांजलि दी। पल पल की जानकारी... 
 

11:47 AM, 11th Oct
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है।'
 
अखिलेश ने योगी सरकार को गूंगी, बहरी और विनाशकारी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें रोकने के लिए हर ताकत लगाई।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'किसी भी जगह जहां लोकतंत्र है वहां कोई श्रद्धांजलि भी नहीं देने जा सकता ये कैसी बात है? आप बता दीजिए कि उस जगह क्या करना है या क्या नहीं करना है ताकि वहां(JPNIC) जो निर्माण कार्य हो रहा है उसे क्षति न पहुंचे लेकिन आप किसी को रोक देंगे, उनके घर के बाहर पुलिस लगा देंगे या घेराबंदी कर देंगे। ये कहां का लोकतंत्र है?'
 

11:15 AM, 11th Oct
-अखिलेश यादव ने घर से निकलकर जय प्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि। 
-अखिलेश के घर के बाहर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा लाई गई। 

10:33 AM, 11th Oct
-समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर प्रदर्शन। 
-अखिलेश के घर के बार बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात, सपा कार्यालय के बाहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त की गई। 

10:30 AM, 11th Oct
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है। इसलिए आज उनकी जयंती पर हम प्रतिपक्ष उनका सम्मान करने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं। पिछली बार भी अखिलेश यादव को रोका गया था लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां गए और माल्यार्पण किया फिर चले आए। मुझे समझ नहीं आता कि केवल माल्यार्पण करने से कौन सा पहाड़ टूट जाता है? या तो उस संस्थान में कोई गड़बड़ी है जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है और ये गड़बड़ उजागर न हो इसलिए ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाई करके अखिलेश यादव जाने से रोका जा रहा है।

10:28 AM, 11th Oct

जेपीएनआईसी का उद्घाटन अखिलेश यादव ने 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किया था। हालांकि, 2017 में राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद इमारत का काम बंद हो गया। इस केंद्र में जयप्रकाश नारायण व्याख्या केंद्र (संग्रहालय) के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं।


10:22 AM, 11th Oct
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार रात गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पहुंचे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाया कि उसने प्रवेश रोकने के लिए मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढंक दिया है।
 
अखिलेश यादव ने केंद्र के बाहर संवाददाताओं से कहा कि यह जेपीएनआईसी, समाजवादियों का संग्रहालय है, यहां जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा है और इसके अंदर ऐसी चीजें हैं जिनसे हम समाजवाद को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये टिन की चादरें लगाकर सरकार क्या छिपा रही है? क्या ऐसी संभावना है कि वे इसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं या किसी को देना चाहते हैं?