रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. WhatsApp message
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (14:12 IST)

Corona का असर, WhatsApp पर अब एक ही बार फॉरवर्ड हो सकेंगे ज्यादा शेयर होने वाले मैसेज

Corona का असर, WhatsApp पर अब एक ही बार फॉरवर्ड हो सकेंगे ज्यादा शेयर होने वाले मैसेज - WhatsApp message
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने कोरोना वायरस संकट के बीच गलत खबरें और जानकारियां फैलने से रोकने के लिए संदेश फॉरवर्ड के नियमों में बदलाव किया है। अब व्हाट्सएप पर ज्यादा फॉरवर्ड होने वाले संदेशों को एक बार में एक ही व्यक्ति या समूह को भेजा जा सकेगा। इससे पहले व्हाट्सएप पर एक बार में संदेश भेजने की सीमा 5 लोगों या समूहों तक सीमित थी।

फेसबुक के स्वामित्व वाली मेसेंजिंग एप ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच आपस में जुड़े रहने के लिए लोग व्हाट्सएप का सक्रियता से उपयोग कर रहे हैं। ऐसे समय में गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए उसने यह नया फीचर पेश किया है।

व्हाट्सएप की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब दुनियाभर के सरकारें फर्जी खबरों से निपटने की चुनौती का सामना कर रही हैं।

इससे पहले फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सएप ने संदेश के साथ यह जानकारी देने की शुरुआत भी की थी कि इसे फॉरवर्ड किया गया है या नहीं।
ये भी पढ़ें
भोपाल में 74 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, हेल्थ के साथ पुलिस महकमा भी चपेट में