शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Petrol Diesel rates reduced
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (11:03 IST)

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने कम हुए दाम...

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने कम हुए दाम... - Petrol Diesel rates reduced
नई दिल्ली। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने वैश्विक कीमतों में गिरावट के रुख अनुरूप रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए हैं। पेट्रोल कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं डीजल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर घटाए गए। 
 
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 69.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 62.44 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है।
 
उद्योग सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कहीं ऊंची रहती, लेकिन सरकार ने शनिवार को ईंधन पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि वे खुदरा कीमतों में कटौती कम रख रही हैं, क्योंकि इन पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है।
 
इन कंपनियों ने कहा कि उन्हें जो लाभ हुआ है उसे मूल्य वृद्धि के साथ समायोजित किया गया है। उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से ऐसा करना जरूरी है।
 
सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन-तीन रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की। इससे सरकार को 39,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।
 
इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर अब उपकर सहित सभी तरह का उत्पाद शुल्क 22.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 18.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने जब पहली बार 2014 में सत्ता संभाली थी उस समय पेट्रोल पर कर की दर 9.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपए प्रति लीटर थी।
ये भी पढ़ें
Corona Virus का असर, करतारपुर साहिब यात्रा पर लगी अस्थायी रोक