मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Mera Bill Mera Adhikar Scheme in hindi GST bill
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (17:06 IST)

GST Bill : खरीददारी का जीएसटी बिल सरकार को भेजें, सरकार देगी 1 करोड़ तक का इनाम, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी

How much is GST charged
how to win reward from GST bill  : आप भी सरकार से 1 करोड़ रुपए की राशि का इनाम जीत सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक जागरूक और ईमानदार ग्राहक बनना होगा। केन्द्र सरकार की मेरा बिल 'मेरा अधिकार नामक योजना' के तहत हर महीने निकाले जाने वाले ड्रॉ में भाग लेने के लिए ग्राहक को अपना जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 
 
इस योजना के तहत जीएसटी बिल लेने वाले ग्राहकों को 1 करोड़ रुपए तक का इनाम जीतने का मौका मिल सकता है। 
 
योजना से ग्राहकों के साथ साथ सरकारी कोष में भी फायदा होगा और इससे देश के विकास को भी गति मिलेगी। 
 
योजना के तहत हर तिमाही में 1 करोड़ रुपए के दो बंपर इनाम दिए जाएंगे। इसके अलावा लोगों को 10 हजार से लेकर 1 लाख तक के भी इनाम दिए जाएंगे।
 
जानिए इसके लिए क्या शर्तें और नियम जरूरी होंगे। जानिए लक्की ड्रॉ में शामिल होने के लिए आपको क्या करना होगा।
 
योजना में शामिल होने के लिए क्या करें : इस योजना में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको मेरा बिल मेरा अधिकार एप डाउनलोड करना होगा। अगर आप एप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो https://web.merabill.gst.gov.in/login पर जाकर अपने बिल अपलोड कर सकते हैं।
 
क्या हैं नियम व शर्तें : 
  • योजना में उन्हीं बिलों को शामिल किया जाएगा, जिनमें जीएसटी लगा हो।
  • बिल में जीएसटी कलेक्ट करने वाले व्यापारी का जीएसटी नंबर होना चाहिए।
  • जीएसटी बिल की राशि कम से कम 200 रुपए होनी चाहिए।
  • ग्राहक 1 महीने में ज्यादा से ज्यादा 25 बिल ही अपलोड कर पाएंगे।
 
ऐसे मिलेगा इनाम 
  • सरकार हर महीने बिल अपलोड करने वालों में से 800 लोगों को चुनेगी जिन्हें 10,000 रुपए की राशि इनाम में दी जाएगी।
  • 10 लाख रुपए के इनाम के लिए 10 लोगों को चुना जाएगा।
  • 1 करोड़ का बंपर इनाम तिमाही के आधार पर निकाला जाएगा। ये इनाम केवल 2 लोगों को ही दिया जाएगा।  Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई, ED से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- सबूत कहां हैं, 12 अक्टूबर को फिर सुनवाई