गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There was an altercation between Kharge and Sitharaman
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (17:53 IST)

Rajya Sabha: जीएसटी की राशि को लेकर खरगे और सीतारमण के बीच हुई नोंकझोंक

Rajya Sabha: जीएसटी की राशि को लेकर खरगे और सीतारमण के बीच हुई नोंकझोंक - There was an altercation between Kharge and Sitharaman
Kharge and Sitharaman: नए संसद भवन में राज्यसभा (Rajya Sabha) की पहली बैठक के दौरान ही मंगलवार को उस समय नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बीच तीखी नोंकझोंक हुई, जब खरगे ने दावा किया कि राज्यों को जीएसटी राशि समय से नहीं मिल रही है। इसका प्रतिवाद करते हुए वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि किसी भी राज्‍य की कोई जीएसटी राशि बकाया नहीं है।
 
खरगे ने कहा कि कुछ राज्यों को जीएसटी, मनरेगा, कृषि, सिंचाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों की अनुदान राशि समय से नहीं मिलती है। उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल करते हुए कहा कि क्या इससे ऐसे राज्य कमजोर नहीं होंगे? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार सिर्फ लोकतंत्र की बात करती है लेकिन कई राज्यों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को उसने गिरा दिया।
 
वित्तमंत्री सीतारमण ने खरगे का प्रतिवाद करते हुए कहा कि उनका बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उधार लेकर राज्‍यों को जीएसटी का भुगतान किया है और राज्यों को हर बार 1-2 महीने एडवांस में भी जीएसटी का भुगतान किया गया। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी राज्‍य का कोई भी जीएसटी पैसा केंद्र पर बकाया नहीं है।
 
इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने दोनों नेताओं को अपने बयानों को अभिप्रमाणित करने का निर्देश दिया और कहा कि वे आज ही अपने दावों के समर्थन में संबंधित दस्तावेज सदन के पटल पर रखेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नूंह दंगे का आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में