• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. LPG cylinder users can now choose distributors of their own choice. Here s how
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जून 2021 (20:13 IST)

Good news : LPG ग्राहकों को बड़ी सुविधा, रसोई गैस सिलेंडर भरवाने के लिए खुद चुन सकेंगे डिस्ट्रीब्यूटर

Good news : LPG ग्राहकों को बड़ी सुविधा, रसोई गैस सिलेंडर भरवाने के लिए खुद चुन सकेंगे डिस्ट्रीब्यूटर - LPG cylinder users can now choose distributors of their own choice. Here s how
नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब रसाई गैस ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूटर खुद चुनने की छूट देने जा रही है। 
 
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक पहले चरण में ये सुविधा चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुरुग्राम, पुणे और रांची के ग्राहकों को मिलेगी। इन शहरों में योजना के सफल रहने पर इसे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा।

यह होगी प्रक्रिया : नई सर्विस के जरिए सरकार एलपीजी (LPG) ग्राहकों को डिस्ट्रीब्यूटर चुनने से पहले उनकी रेटिंग देखने का ऑप्शन देगी। ये ऑप्शन ग्राहकों को LPG की रिफिलिंग कराने के समय दिखाई देगा।

जब ग्राहक मोबाइल ऐप/ग्राहक पोर्टल के माध्यम से एलपीजी रिफिल की बुकिंग के लिए लॉग इन करेगा तो उसे वहां डिस्ट्रीब्यूटर चुनने का ऑप्शन मिलेगा और वहीं ग्राहकों डिस्ट्रीब्यूटर की रेटिंग भी शो होगी।

यह रेटिंग अलग-अलग एरिया के हिसाब से बदल सकती है। इस सुविधा के जरिए ग्राहक अपने लिए बेहतर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेगा। इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी के बीच अच्छी सर्विसेज देने की प्रतियोगिता बढ़ेगी जिसका लाभ ग्राहकों को होगा।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के 8 जिलों में Lockdown एक सप्ताह और बढ़ाया