गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Fastag will now be used in petrol diesel and parking
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (19:01 IST)

नई सुविधा : Fastag का टोल-टैक्स के अलावा पेट्रोल-डीजल और पार्किंग में भी कर सकेंगे प्रयोग

Fastag
केंद्र सरकार ने टोल-टैक्स के लिए Fastag को अनिवार्य कर दिया है। अब सरकार इसकी सुविधाएं और बढ़ानी जा रही है। 
 
Fastag सिर्फ टोल प्लाजा Toll Plaza पर डिजिटल पेमेंट के अलावा और दूसरी कई सर्विस में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए आप पेट्रोल-डीजल-CNG भी भरवा सकेंगे। साथ ही पार्किंग में भी फास्टैग का इस्तेमाल किया जाएगा। 
केंद्र सरकार फास्टैग को मल्टीपर्पज सर्विस में इस्तेमाल करने की दिशा में काम रही है। तकनीकी खामियों के बाद इसे लागू किया जा सकता है। 15 फरवरी से सभी टोल प्लाजा की सभी लेन में फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। 
 
खबरों के मुताबिक हैदराबाद, बेंगलुरु एयरपोर्ट मे पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, जिसकी सफलता के बाद अगले चरण में दिल्ली एयरपोर्ट और कनॉट प्लेस पर फास्टैग से पार्किंग फीस भुगतान करने की सर्विस शुरू की जाएगी। इसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित देश के कई दूसरे शहरों में आगे बढ़ाया जाएगा।