खुशखबरी! केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ेगा
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार ने बुधवार को केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बहाल कर दिया है। इसके साथ ही 3 किश्तों को मिलाकर 11% महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी फैसला हुआ है।
पीएम मोदी अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को यह फैसला किया गया। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2020 से रुका हुआ था। नई दर इसी वर्ष एक जुलाई से लागू होगी।
महंगाई भत्ते की दर वर्तमान के 17% से बढ़कर 28% हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा होगा।
कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न संकट के चलते केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर एक जनवरी 2020 से रोक लगा दी गई थी। पत्र सूचना कार्यालय ने एक ट्वीट कर स्पष्ट किया कि कर्मचारियों को भत्ते पर लगी रोक के समय यानी एक जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक के महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान नहीं किया जाएगा।